विश्व कप 2023: अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं विराट कोहली

By: Shilpa Mon, 20 Nov 2023 7:39:48

विश्व कप 2023: अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं विराट कोहली

आस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली शिकस्त गुजरते वक्त के साथ धुंधली पड़ जाएगी लेकिन इस हार की टीस आगामी विश्व कप तक भारत को चुभती रहेगी। इस प्रतियोगिता में भारत को विश्व कप नहीं मिला लेकिन पूरी प्रतियोगिता में उसने जिस अंदाज में खेला वह काबिल-ए-तारीफ है। टीम इंडिया की ओर से ऐसे कई रिकॉर्ड तोड़े गए जो दो दशक से भी ज्यादा समय से नहीं टूटे थे। ऐसे ही कई रिकॉर्ड खिलाड़ियों ने अपने नाम किए। इनमें विराट कोहली का नाम पूरे विश्व में गूंजा।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को एक-एक करके धराशाई करते जा रहे हैं। एक दिवसीय विश्व कप में उन्होंने 765 रन बनाकर एक विश्व कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। वहीं विश्व कप के दौरान कोहली ने 50वां एक दिवसीय शतक लगाकर सचिन के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा। इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार यह टाइटल जीतने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कोहली ने जीता 21वां प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

वनडे वर्ल्ड कप 2023 भले ही भारत नहीं जीत पाया, लेकिन विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट सबसे यादगार साबित हुआ। विराट कोहली ने थ्रूआउट इस बार जिस तरह का प्रदर्शन किया उसने सभी को हैरान कर दिया। कोहली ने इस बार अपनी टीम के लिए खेल 11 मैचों में लगभग हर बार बेहतरीन पारी खेली और टीम को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोहली की निरंतर बल्लेबाजी से टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची और उन्होंने फाइनल में भी टीम के लिए 54 रन की अहम पारी खेली, लेकिन भारत को इस मैच में पराजय का सामना करना पड़ा।

कोहली ने इस बार सबसे ज्यादा 765 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इंटनरेशनल क्रिकेट में यह 21वां मौका था जब उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोलही से पहले सचिन तेंदुलकर ने यह कमाल 20 बार किया था। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में खेले 664 मैचों में से 20 बार यह खिताब अपने नाम किया था, लेकिन विराट कोहली ने अब तक खेले 518 मैचों में ही यह टाइटल 21 बार जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बने और इतिहास रच दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com